Monday, August 18, 2014

Diploma In Hotel Management (DHM) , Bachelor Of Hotel Management (BHM), Certificate In Hotel Management (CHM) Admission Last Date 30 August 2014 (Admission Open New Batch 2014-15, Certificate , Diploma & Degree Courses - Government Recognized) Fully Practical Institute Hurry सिम्स भारत का पहला ऐसा संसथान है जो मोका दे रहा है हर उस हुनर को आगे बढ़ने का जो 12, 10 फेल गरीब या अनपढ़ होने के कारन कुछ कर नहीं पाते है ओर अपने कुछ करने कि इछाओ दबा लेते हैं या ऐसे छात्र जो पास होने के बाद कम मार्क होने के कारन कोर्स नहीं कर पाते अब आपको मोका मिला है अपने हुनर को दिखने का 8vi 9vi 10vi 11vi 12vi All फेल पास अनपढ़ सभी छात्र छात्राओं के लेय सुनहरा अवसर आज ही दाखिला ले कोर्स के दोरान रहना खाना उनिफ़ोर्म 2500 महीना बिलकुल फ्री ओर कमाएँ 20 से 50 हजार रूपया महीना


Sunday, August 3, 2014

हम मना रहा है पूरे देश में ‘ प्रेरणा दिवस’’ यह आयोजन सिम्स होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा उत्तराखंड के गढरत्न लोकगायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी के जन्म दिवस 12 अगस्त 2014 को मनाया जाएगा। पूरे देश में यह आयोजन समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से छोटे-छोट वृक्षारोपण के रूप में मनाया जा रहा है। वृक्ष हमारा जीवन है इस आयोजन कि शुरूआत दिल्ली में 12 अगस्त को प्रातः 11 बजे न्यू अशोक नगर पीर मजार पार्क से होगी जिसके बाद पूरे देश में हजारों पौधे लगाए जाएंगे। दिल्ली में इस कार्य में सहयोगी संस्थाए हैं- डीपीएमआई, प्रवासी अंजनी सैण मुस्लिम समाज सेवी संस्था टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड, इक एहसास समाज सेवी संस्था, न्यू अशोक टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र। आप भी भाग लें और इस अभियान से जुडे संपर्क करें 9250103716