Tuesday, June 27, 2017

दोस्तों सिम्स हॉस्पिटैलिटी होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट के निदेशक Sir Bilal Hussain जब होटल मैनेजमेंट की तलाश में कई Institution में गए दर दर भटके लेकिन हर जगह उन्हें लाखों की फीस का सामना करना पड़ा, उत्तराखंड अंजनी सेन टेहरी गढ़वाल के छोटे से गाँव से शहर की चकाचोंद में आकर उन्हें एहसास हुआ की उनकी तरह हजारो लाखों उत्तराखंड व् देश के बच्चे जिनका भविष्य सिर्फ होटलों से जुड़ा है, शायद उन्ही की तरह वह मद्यम परिवार के बच्चे शहर के शीशे भरे चकाचोंद होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूटओं की लाखों की फीस होने के कारन होटल मैनेजमेंट नही कर पाते तथा मजबूरन बिना होटल मैनेजमेंट किये कम पैसों पर रोजगार तलाश करते है एव होटलों में छोटे मोटे कामो से अपना करियर शुरू करते तो हैं , लेकिन वह करियर होटल मैनेजमेंट न होने के कारन हमेशा छोटे इस्तर तक की नोकरियों में ही सिमित रह जाता है ! इस समस्या व् लाखों की फीस पर गंभीर होने के बाद अज़ीम uttarkhnde यह निश्चित किया की वह देश व् उत्तराखंड के इसे बच्चों को लाखों की फीस से बचाकर होटल मैनेजमेंट में शिक्षित करेंगे व् उन्हें शिक्षा देकर होटल में टॉप नोकरियों में भेजने का हर संभव प्रयास करेंगे ! दोस्तों उनका यह प्रयास सिम्स हॉस्पिटैलिटी होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट पूरा कर रहा है ! आज सिम्स हॉस्पिटैलिटी आप सब के बीच में एक पसंदीदी संसथान बनता जा रहा है जो सिर्फ होटल मैनेजमेंट ही नही बच्चों को देश विदेशों के होटल में नोक्रियाँ दिलाने में सफल साबित हो रहा है ! बिलाल अज़ीम की इस सोच को देशव्यापी बनाने एव ऐसे संस्थानों जो गरीब बच्चों से लाखों की फीस वसूलने का कार्य करते है उन्हें मुह तोड़ जवाब देने के लिए हमें हमारी सोच को आपका साथ और प्यार की जरूरत है ! साथ ही ऐसे बच्चे दाखिला ले सकते है जो अपना भविष्य होटल मैनेजमेंट में बनाना चाहते हों ! लाएक करे शेयर करे https://www.facebook.com/SIMSHOSPITALITYINSTITUTE/


No comments:

Post a Comment