Thursday, December 28, 2017

पीनट बटर या चॉकलेट कपकेक रेसिपी (Peanut butter / chocolate cupcakes Recipe)

पीनट बटर या चॉकलेट कपकेक की सामग्री

  • केक तैयार करने के लिएः
  • 150 ग्राम (कटा हुआ) बिना नमक वाला मक्खन
  • 115 ग्राम मुलायम ब्राउन शुगर
  • 2 अंडे
  • 125 ग्राम क्रंची पीनट बटर
  • 125 ग्राम (एक ऐसे प्रकार का मैदा, जिसमें बेकिंग पाउडर मिक्स होता है। आजकल मार्केट में इसके पैकेट मौजूद हैं, जो केक तैयार करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है) सेल्फ रेज़िंग मैदा
  • 30 ग्राम मैदा
  • 60 ml (मिली.) दूध
  • फ्रॉस्टिंग तैयार करने के लिएः
  • 85 ग्राम मक्खन
  • 170 ग्राम आइसिंग शुगर
  • 28 ग्राम (अगर आप केक को स्ट्रॉन्ग बनाना चाहते हैं, तो कोको पाउडर को इससे ज़्यादा मात्रा में इस्तेमाल कर सकते हैं) कोको पाउडर
  • 1 टी स्पून पानी
  • थोड़े-से (भूनकर कटे हुए) हैज़लनट
  • एक-दो (छोटे पीस में टूटी हुई) चॉकलेट बार
  • पीनट बटर या चॉकलेट कपकेक बनाने की वि​धि

    केक तैयार करने के लिएः
    1.ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर लें। 18 कपकेक मोल्ड्स पर पेपर रखें।
    2.अब मक्खन और चीनी को एक साथ एक कटोरी में मिक्स करें। ज़रूरत पड़े तो इलैक्ट्रिक बीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे यह जल्द ही हल्का क्रीमी हो जाए।
    3.इसके बाद इसमें एक-एक करके अंडे तोड़कर डालें। फिर पीनट बटर डालकर मिक्स करें।
    4.अब इसमें मैदे को साथ दूध डालते हुए मिक्सचर को मिक्स करें।
    5.मतलब पहले थोड़ा मैदा डालकर मिश्रण को मिलाएं, फिर थोड़ा दूध डालें। दोबारा मैदा डालकर मिक्स करें और फिर दूध डालें।
    6.ट्रे में रखे कपकेक पेपर पर तैयार किए थोड़ा बैटर डालें।
    7.करीब 10 से 12 मिनट के लिए इन्हें बेक करें।
    8.तार की रैक पर रखकर इन्हें ठंडा करें और आइसिंग तैयार करें।
    फ्रॉस्टिंग तैयार करने के लिएः
    1.मक्खन को फैटकर मुलायम कर लें। इसके बाद इसमें चीनी और एक औंस कोको पाउडर डालकर मिक्स करें।
    2.करीब एक बड़ा चम्मच उबला हुआ पानी डालें। अच्छी तरह मिक्सचर को बीट करें या ब्लेंड कर लें।
    3.एक पाइप में इसे भरकर कपकेक के ऊपर फ्रॉस्टिंग करें।
    4.साथ ही गार्निशिंग के लिए भुने हैज़लनट और छोड़ा चॉकलेट के पीस का इस्तेमाल करें।
    Key Ingredients: बिना नमक वाला मक्खन, मुलायम ब्राउन शुगर , अंडे, क्रंची पीनट बटर, सेल्फ रेज़िंग मैदा , मैदा, दूध , मक्खन, आइसिंग शुगर , कोको पाउडर, पानी, हैज़लनट , चॉकलेट बार

No comments:

Post a Comment